राजस्थान में हर रोज तेज रफ्तार के कारण लोगों की जान जा रही है। अब बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 21 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जयपुर से बीकानेर के रूट पर चलने वाली एक निजी ट्रैवल्स की बस बीकानेर आ रही थी। इस दौरान करीब सुबह साढ़े चार बजे श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहे ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक सांवत सिंह और ट्रक के खलासी 30 वर्षीय श्याह मोहम्मद पुत्र अमीर खान निवासी बासनपीर जैसलमेर की मौत हो गई। वहीं बस में सवार यात्री गंभीर घायल हो गए। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। हादसे में करीब 21 लोग घायल हुए हैं। घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल भेजा गया, जहां से करीब 15 लोगों को तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बाकी घायलों का श्रीडूंगरगढ़ में इलाज जारी है।
बीकानेर में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 की मौत
आपके विचार
पाठको की राय