ग्वालियर । सोमवार रात को बैजल कोठी के पास युवती के सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस रात भर तलाश रही थी। लेकिन आरोपित का शव भाऊ साहब पोतनीश एंक्लेव के पास मैदान में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा, 32 बाेर की पिस्टल व छह जिंदा कारतूस मिले है। साथ ही पास में काले रंग की बाइक भी मिली है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को फिलहाल समझ में नहीं आ रहा है कि आरोपित ने खुद आत्महत्या की है या फिर उसकी किसी ने हत्या की है। उल्लेखनीय है कि भौंती तहसील पिछोर जिला शिवपुरी निवासी मुन्नालाल गुप्ता बेटी व पत्नी के साथ किराये के मकान रहते हैं। माता-पिता बेटी की तैयारियों के सिलसिले में गांव गये हैं। घर में उनकी 20 साल की बेटी साक्षी गुप्ता को 12 साल की मौसेरी बहन के साथ घर पर छोड़ गये थे। साक्षी राात साढ़े सात-पौने आठ बजे के लगभग दर्शन करने के लिए घर से मंदिर जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर मुंह पर कपड़ा लपेटे एक युुवक खड़ा था। युवक के बारे में बताया गया है कि वह गिर्राज कटारे था। आरोपित ने पीछे से साक्षी गुप्ता के सिर में गोली मार दी और बाइक से फरार हो गया। युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मामला प्रेम प्रसंग का था और युवती की डेढ़ महीने पहले सगाई हुई थी और उसकी शादी जून के महीने में है।
यह गिर्राज के भाई ने बताया
आरोपी गिर्राज कटारे तीन भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। साक्षी गुप्ता से कुछ वर्षों से अफेयर चल रहा था। उससे शादी करने का वादा किया था। गिर्राज ने अपने भाई दिनेश कटारे को भी युवती से शादी करने की बात कही थी। जब 4अप्रेल को साक्षी की सगाई अन्यत्र हो गई तभी से वह गुमसुम सा रहने लगा। गिर्राज जेके टायर फैक्ट्री में ड्राइवर की नौकरी करता था। दो महीने से उसने नौकरी पर जाना भी बंद कर दिया था। भाई दिनेश कटारे ने बताया कि गिर्राज साक्षी की कॉलेज की फीस भरने से लेकर हर सुख सुविधा का इंतजाम करता था। उसने उसे लैपटॉप और मोबाइल भी खरीदकर दिया था। जब उसे साक्षी की सगाई की खबर मिली तभी से वो मानसिक अवसाद में था। आरोपित की रात भर से कर रही थी पुलिस तलाश: संदेही आरोपित गिर्राज कटारे की तलाश पुलिस रात भर करती रही। लेकिन वह नहीं मिला। लेकिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भाऊ साहब पोतनीश एंक्लेव के पास खुले मैदान में शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान साक्षी गुप्ता को गोली मारने वाले संदेही गिर्राज कटारे के रूप में हुई। आरोपित मृतक के पास से पुलिस को कट्टा, पिस्टल व कारतूस मिले है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।