भोपाल | दी ओरिएंटल स्कूल में समर कैंप का आयोजन दिनांक 1/5/ 2022 से दिनांक 15 /5/2022 तक किया गया |समर कैंप का समापन समारोह दी ओरिएंटल स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या स्वप्ना आफले ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कैंप का आयोजन हर साल करने की बात कही।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुमताज खान वाईस प्रेजिडेंट, एथेलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं विशेष अतिथि के रूप में जोस चाको, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर, भोपाल उपस्थित रहे। दोनो दिग्गजों ने स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर ज़ोर दिया। मुमताज ने अपने संबोधन में क्षेत्र के बच्चों एवं बड़ों के लिए स्विमिंग पूल एवं अन्य प्रसिद्ध खेलों की सुविधा देने के लिए दी ओरिएंटल स्कूल के चेयरमैन प्रवीण ठकराल को धन्यवाद ज्ञापित किया। चाको ने कहा कि अभिभावकों को भी बच्चों के साथ इन कैम्प में आना चाहिए एवं नया कुछ भी सीखते रहना चाहिए।
समर कैंप से बच्चो ने ना सिर्फ तैराकी के गुर सीखे अपितु व्यक्तित्व कैसे निखारे , चित्रों को किस तरह रंग और अन्य साधनों के माध्यम से उकेरा जाए , संगीत के सुर ताल को साथ ही नृत्य की भाव भंगिमा को भी सीखा।बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनों के मन को मोह लिया। सभी छात्रों को समर कैंप में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र दिए गए एवं विभिन्न खेलों में तथा तैराकी में विशेष स्थान अर्जित करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। समर कैंप की कोर्डिनेटर हर्षा वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।