बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में एक बोलेरो और कार की टक्कर हो गई। हादसे में अनूपगढ़ एडीजे की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर जामसर थानाधिकारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे। उनके बाद में पूगल पुलिस भी मौके पर पहुंची। दुर्घटना जामसर के समीप जालवाली मोड़ पर हुई। पुलिस के अनुसार अनूपगढ़ एडीजे सरोज चौधरी अपनी कार में थीं, उनकी कार की भिड़ंत एक बोलेरो गाड़ी से हो गई। बोलेरो एईएन शंकरलाल की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार भिड़ंत इतनी तेज थी कि एडीजे सरोज चौधरी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं एईएन शंकरलाल और दोनों वाहनों के चालक गंभीर घायल हो गए। तीनों घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया गया है।
बोलेरो-कार की भीषण टक्कर में अनूपगढ़ एडीजे की मौत
आपके विचार
पाठको की राय