भारतीय सिनेमा के स्टार रक्षित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म '777 चार्लि' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को दक्षिण भाषाओं समेत हिंदी में भी लॉन्च किया गया है। 'चार्लि 777' फिल्म इंसान और कुत्ते के खूबसूरत और मजबूत रिश्ते पर आधारित हैं। फिल्म के ट्रेलर में कुत्ते और उसके मालिक के बीच के खूबसूरत रिश्ते की झलक देखने को मिली है। अभिनेता रक्षित की फिल्म '777' चार्लि को मूल रूप से कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा, इसके अलावा यह फिल्म मलयालम, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। फिल्म '777 चार्लि' एक दिल छू लेने वाली कॉमेडी ड्रामा है। यूएफओ मूवीज के द्वारा इसके हिंदी संस्करण को पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में जाने के लिए तैयार है।
रक्षित शेट्टी की फिल्म "चार्लि 777" का ट्रेलर रिलीज
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय