कमाल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'विक्रम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर कमल हासन लंबे समय से सुर्खियों में हैं, इसके जरिए वह चार साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। फिलहाल ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन के जरिए कमल हासन ने फिर से फैंस का दिल जीत लिया है और फिल्म को देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है, लेकिन शानदार दृश्यों से प्रशंसकों को खुश करने के अलावा, निर्माताओं ने दर्शकों को भ्रमित भी किया है।फिल्म 'विक्रम' का ट्रेलर देखने से ही पता चल रहा है कि कमल हासन की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। 2 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर में कमल हासन ने लाइमलाइट लूट ली है लेकिन ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच ये अटकलें और तेज हो गई हैं कि फिल्म में अभिनेता सूर्या भी नजर आने वाले हैं। दरअसल कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर से स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ये दावा किया है कि एक्टर सूर्या भी विक्रम का हिस्सा होंगे।
कमल हासन की 'विक्रम' में नजर आएंगे सूर्या
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय