आईपीएल 2022 में कुल 70 लीग मैच होने हैं और इनमें से 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके बाद प्लेऑफ की स्थिति भी बहुत हद तक साफ हो गई है। तीन टीमों की स्थिति तय हो चुकी है और बाकी मैचों के नतीजों से उनकी स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है। गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अपना अगला मैच हारने पर भी यह टीम पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी। वहीं, चेन्नई और मुंबई की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और इन दोनों टीमों के लिए बाकी मैच में अगले सीजन की तैयारी करने का मौका है। साथ ही युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है। आईपीएल की बाकी सात टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने प्रदर्शन और किस्मत के मेहरबान होने का इंतजार कर रही हैं।
गुजरात का पहला क्वालीफायर खेलना तय
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय