आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम का दबदबा कायम है। रविवार को खेलने गए दिन के मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को हराकर 20 अंक हासिल कर लिए और प्लेऑफ की शुरुआती दो टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, लखनऊ की टीम अब लड़खड़ाने लगी है और अंक तालिका में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। अगर यह टीम अपना आखिरी मुकाबला हरा जाती है, तो प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो सकती है। हालांकि, गुजरात के बाद लखनऊ और राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, वहीं चौथे स्थान के लिए दिल्ली और बैंगलोर प्रबल दावेदार हैं। कोलकाता, पंजाब और हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस में हैं, लेकिन ये टीमें किस्मत के सहारे ही प्लेऑफ में पहुंच पाएंगी।
राजस्थान जीत के साथ दूसरे स्थान पर
आपके विचार
पाठको की राय