नर्इ दिल्लीः LG ने आतंकी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को तिहाड़ जेल से अमृतसर भेजने का आदेश दिया है।  

बता दें कि कि देविंदर पाल सिंह भुल्लर 1993 में दिल्ली में हुए बम धमाकों का आरोपी है, जिसमें 9 लोग मारे गए थे और 25 ज़ख्मी हो गए थे। इस धमाको में तत्कालीन यूथ कांग्रेस ने प्रमुख एम. एस. बिट्टा भी ज़ख्मी हो गए थे।