काठमांडू : नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुरुवार के भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिला था, जो काठमांडू से 65 किलोमीटर दूर है। नेपाल में गुरुवार रात आए भूकंप का 25 अप्रैल को आए भीषण व विनाशकारी भूकंप के बाद के झटके माना जा रहा है।

गौरतलब है कि देश में 25 अप्रैल को आए भूकंप में 8,500 लोगों की मौत हो गई थी। सिंधुपालचौक जिला भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक, 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में कम तीव्रता के तीन से चार झटके रोजाना महसूस किए जा रहे हैं।