अलीगढ़ । गत दिनों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ प्रतिष्ठित चैनल के संवाददाताओं के साथ सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के मध्य हुए विवाद पर शनिवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी प्रतिष्ठित चैनल के संवाददाताओं से मुखातिब हुए और प्रकरण पर खेद जताया। ’नगर आयुक्त ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं को जनहित समस्याओं को नगर निगम तक पहुंचाने का माध्यम बताते हुए कहा प्रकरण अत्यंत दुखद है जिस पर नगर निगम का मुखिया होने के नाते मैं खेद प्रकट करता हूं और भविष्य में इस प्रकार की दोबारा कोई घटना ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।’
’नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि विकास और स्मार्ट सिटी की परिकल्पना मीडिया बंधुओं के सहयोग के बिना अधूरी है-मीडिया बंधुओ की भूमिका और योगदान अमूल्य है- अलीगढ़ मीडिया बंधुओं के पूर्ण सहयोग के बल पर अलीगढ़ नगर निगम शहर में स्वच्छता और विकास की नई परिभाषा लिख रहा है।’
स्मार्ट सिटी की परिकल्पना मीडिया बंधुओं के सहयोग के बिना अधूरी हैः गौरांग राठी
आपके विचार
पाठको की राय