अलीगढ़ । दीवानी न्यायालय परिसर में युवा समाजसेवी सलमान शाहिद ने आरओ वाटर कूलर का इंतजाम कराया है।इतना ही नहीं इस प्यूरीफायर वाटर कूलर का उदघाटन जनपद न्यायाधीश डॉ.बब्बू सारंग के करकमलों से शनिवार को सम्पन्न हुआ।आपको बता दें कि युवा नेता सलमान शाहिद द्वारा अब तक शहर के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों वाटर कूलर अब तक लगवाए जा चुके हैं जबकि इसी क्रम में दीवानी न्यायालय परिसर में शीतल जल की किल्लत को देखते हुए उन्होंने यहां पर भी वाटर कूलर का प्रबंध सुनिश्चित कर दिया।खास बात ये है कि युवा समाजसेवी के इस प्रयास को जनपद न्यायाधीश ने भी काफी सराहनीय बताते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की औऱ कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी पिलाने से ज्यादा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं हो सकता।इस दौरान एडीजे अभय प्रताप सिंह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सारस्वत ने कहा कि दीवानी परिसर में ठंडे पानी की प्याऊ लग जाने के बाद यहां आने वाले वादकारियों को ही नहीं बल्कि अधिवक्ता अथवा न्यायपालिका के स्टाफ़ को भी लाभ होगा जबकि इस पुनीत कार्य के लिए वह सलमान शाहिद का आभार व्यक्त करते हैं।इस दौरान यहां बातचीत करते हुए सलमान शाहिद ने स्पष्ट किया है कि उनकी समाजसेवा का ये क्रम अनवरत जारी रहेगा और कहीं भी मंदिर मस्जिद अस्पताल अथवा सरकारी कार्यालय पर पेयजल की दिक्कत होगी तो वहां पर भी पेयजल संकट को दूर करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।दीवानी न्यायालय परिसर में शीतल जल की प्याऊ के उदघाटन पर यहां एडीजे सैयद शाहिद रजा,सीजेएम मुहम्मद फिरोज,महामंत्री देवेंद्र सिंह चौहान,आशीष शर्मा,बिटटू पाठक,कुलदीप यादव और पूर्व अध्यक्ष गणेश शर्मा व बृजेश सिंह के अलावा युवा नेता सलमान शाहिद के तमाम समर्थक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
दीवानी में भी मिलेगा ठंडा पानी,युवा समाजसेवी की अनुकरणीय पहल
आपके विचार
पाठको की राय