अलीगढ़ । सामाजिक संस्था हैंड्स फोर हैल्प को पिछले दिवस दोपहर एक बजे संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर एक सूचना मिली।इस कॉल में बताया गया कि एक वृद्ध बाबा निराश्रित व अर्ध नग्न अवस्था और बेहोशी जैसी हालत में अचल ताल पर रोड के किनारे लेटे हुए हैं।इसके बाद संस्था तत्काल प्रभाव से अचल ताल पहुंची और वहां देखा कि वह वृद्ध बाबा काफी दयनीय स्थिति में शरीर से काफी कमजोर व सड़क के किनारे लेटे हुये हैं तब संस्था ने बाबा को होश में लाकर बात की तो पता चला कि उनका नाम सुभाष चंद है जबकि उम्र लगभग 60 वर्ष है और उनका कोई भी नहीं है।इस दौरान संस्था ने उनको नहला कर पहले साफ सुधरे कपड़े पहनाये फिर बाद में बाबा को सकुशल वृद्ध आश्रम पहुंचाया जिससे कि वह सुखद जीवन जी सकें और इनकी देखभाल भी सही तरीके से हो सके।खास बात ये है कि ठिकाना मिलने पर बाबा ने संस्था को आशीर्वाद भी दिया।वहीं उपस्थित सदस्यों में डॉ.डी.के. वर्मा,सुनील कुमार,अरुण शर्मा,जितेंद्र वार्ष्णेय टी.डी,अन्नू शर्मा और विशाल मर्चेंट का आशीर्वाद व सहयोग शामिल रहा।
हैंड्स फ़ॉर हेल्प फिर बनी एक असह्यय वृद्ध बाबा की मददगार
आपके विचार
पाठको की राय