दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही कोरियाई स्ट्राइकर सोन ने एक और गोल कर आर्सेनल की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया। सोन इस गोल के साथ लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले लिवरपूल के मोहम्मद सालेह से एक गोल पीछे हैं।इंग्लैंड के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के दो गोल की बदौलत टॉटेनहेम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल को 3-0 से हराकर चैंपियंस लीग के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। इस जीत के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद टॉटेनहेम अंक तालिका में आर्सेनल से सिर्फ एक अंक पीछे रह गया है।बावजूद इसके उसके चौथे स्थान पर आने और चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई करने की संभावनाएं आर्सेनल से ज्यादा मजबूत हैं। टॉटेनहेम को अपने अंतिम दो मैच अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर चल रहे बर्नली और नॉरविच से खेलना है, जबकि आर्सेनल को न्यू कैसल और मजबूत एवर्टन के साथ खेलना है।
टॉटेनहेम की आर्सेनल पर जीत में केन बने हीरो
आपके विचार
पाठको की राय