गुना आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस का हुआ बदमाशों से आमना सामना।
गोली बारी में उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव सहित दो आरक्षकों की मौत की सूचना।
मृतक
1-सहायक निरिक्षक -
राजकुमार जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी अशोकनगर ये 91वा बैच (2017-18)के भर्ती है! एक्टिव /कर्तव्य के प्रति समर्पित सब इंस्पेक्टर थे ! इनके द्वारा मुठभेड़ के दौरान पिस्टल से फायर किए थे परंतु अपराधियों ने संभलने का मौका नहीं दिया!
2-प्रधान आरक्षक -
नीरज भार्गव उम्र 36 वर्ष निवासी सिसोदिया कॉलोनी गुना, इनकी वर्ष 2004 में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी!
3- आरक्षक-:
संतराम मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर जिला श्योपुर , यह वर्ष 2017 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए हैं!
घायल-:
प्राइवेट ड्राइवर -
लखन गिरी उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी आरोन इनके हाथ में गोली लगी है तथा यह विगत 8 वर्षों से पुलिस विभाग की गाड़ी चला रहे हैं ऐसे शहीद हुए जवानों को जो प्रदेश के गौरव थे प्रदेश की आन बान थे उनको नमन करते हैं और उनकी इस शहादत को प्रदेश वासी कभी नहीं भुला पाएंगे लेकिन अफसोस रहेगा हमारे सिस्टम का जहां वर्दीधारी भी अब सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है क्योंकि सुरक्षा जब खुद हो असुरक्षित हो जाए क्योंकि हमारे सिस्टम को जंग लग चुका है और उनका इंफेक्शन अब बगैर ऑपरेशन के संभव नहीं है इस सरकार को सोचना होगा