नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की मंगोलपुरी विधायक राखी बिड़लान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस मामले में राखी ने खुद को पाक साफ बताया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आरटीआई के हवाले से दावा करते हुए कहा है कि मंगोलपुरी में 15 हजार की सोलर स्ट्रीट लाइट को एक लाख रुपये और 10 हजार में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे को लगाने में छह लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं जबकि उनके विधायक ही इसमें लिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि यह तो हेराफेरी का सिर्फ एक मामला है, ऐसी शिकायतें और जगहों से भी आ रही हैं। सतीश उपाध्याय ने ये भी कहा कि भाजपा इस मामले में केस दर्ज कराने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
इस मामले पर राखी ने कहा कि जो भी खरीद हुई है, सरकारी दर पर हुई है। यदि किसी को शिकायत है तो जांच करा ली जाए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
BJP ने AAP विधायक राखी बिड़लान पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, केस दर्ज कराने पर विचार
आपके विचार
पाठको की राय