अलवर के साई नगर में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने बेटे की हत्या कर दी। पत्नी, छोटे बेटे और साले को कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या के बाद फरार हुए पिता की पुलिस तलाश कर रही है। थाना अधिकारी शुणी लाल मीणा ने बताया, भाड़ा वाला गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रघुवीर यादव शराब का आदी है।
सोमवार रात को किसी बात पर पति पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो आरोपी रघुवीर ने कुल्हाड़ी से पत्नी, बड़े बेटे सनी, छोटे बेटे हिमांशु और साले नरेन्द्र पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बड़ा बेटा बच नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों घायल हो गए। बेटे की मौत के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी फौजी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिटायर्ड फौजी ने कुल्हाड़ी मारकर की बेटे की हत्या
आपके विचार
पाठको की राय