छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने तलवार से व्यक्ति पर हमला कर उनका कान काट दिया। इस भयानक वारदात के बाद आरोपी युवक पुलिस थाने पहुंच गया। घायल शख्स के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने इसे एक मजाक समझ कर आरोपी शख्स को थाने से भगा दिया। इस मामले में घायल अधेड़ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल शख्स का नाम संतोष यादव बताया जा रहा है। संतोष यादव सिटी कोतवाली क्षेत्र के बनिया पारा में रहते थे। सोमवार की सुबह वो पास में स्थित पान की दुकान के बाहर बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान एक युवक हाथ में तलवार लेकर वहां दौड़ता हुआ और उसने एक के बाद एक संतोष पर तीन वार किये। इस हमले में संतोष बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गये। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने संतोष को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर थी लिहाजा चिकित्सकों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया।
तलवार से शख्स पर हमला करने के बाद आरोपी युवक थाने में भी गया था। उसने पुलिस को बताया था कि उसने तलवार से हमला किया है। लेकिन पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। इधर इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है, जिसका मेडिकल कराया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने व्यक्ति का कान काट पहुंचा थाने
आपके विचार
पाठको की राय