भोपाल । राजधानी के जहांगीराबाद इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब बच्चों ने एक बावड़ी में किशोर का शव तैरता देखा। किशोर दो दिन पहले ही घर से बिना बताए कहीं चला गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सब आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है कि वह किसके साथ और कैसे बावड़ी तक पहुंचा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक समीम खान दुर्गा नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। वह एमपी नगर में टेंट हाउस की शाप संचालित करते हैं। छह मई को दोपहर डेढ़ बजे उनका 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छोटा बेटा अयान घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जब काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला तो स्वजनों ने बेटे की गुमशुदगी रात साढे नौ बजे एमपी नगर थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस अयान की तलाश कर ही रही थी कि जेल बाग ग्राउंड, जहांगीराबाद में बनी बावड़ी में किसी किशोर का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर शव बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त अयान के रूप में हुई। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। रविवार को पुलिस ने पीएम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक तमाम एंगल से जांच कर रहे हैं। परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। जल्द ही किशोर की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।
भोपाल में नाबालिग का शव कुएं में मिला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय