मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में प्यार में नाकाम सिरफिरे की करतूत ने हर किसी को सकते में डाल दिया है। मामला दमुआ थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने की साजिश रची और शादी तुड़वा दी। पिछले कुछ दिनों में जिले में इस तरह का दूसरा मामला सामने आया है जहां पर आरोपी ने युवती की फर्जी आईडी बनाई और बदनाम करने के लिए फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। दमुआ के नंदन में रहने वाले युवक ने प्यार में नाकाम होने पर युवती के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और फोटो अपलोड कर दी। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के होने वाले पति को फोटो भेजकर उसकी शादी तुड़वा दी। इस बात की जानकारी जब युवती के पिता को लगी तो शिकायत दमुआ थाने में की गई। शिकायत पर पुलिस ने हेमंत पिता रामकिशोर बावरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 509 तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तुड़वा दी युवती की शादी
आपके विचार
पाठको की राय