शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में प्रियंका गांधी वाड्रा अपने निर्माणाधीन घर को लेकर इतनी संजीदा हैं कि 18 दिन बाद वे फिर छराबड़ा स्थित साइट में पहुंचीं।जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी विमान से चंडीगढ़ पहुंची और वहां से सड़क मार्ग से सीधे निर्माण स्थल पर पहुंचीं। वह वहां करीब 2 घंटे तक रहीं। यहां उन्होंने एक घंटे तक वास्तुकार से घर के डिजाइन और अन्य इंटीरियर को लेकर लंबी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने ठेकेदार को कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा। हालांकि, पिछली बार वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ यहां पहुंचीं थी।
सूत्रों की मानें तो प्रियंका ने होटल में कुछ अधिवक्ताओं को भी बुला रखा था। इन अधिवक्ताओं से उन्होंने इस निर्माणाधीन भवन की जमीन से संबंधित सूचना मांगने को लेकर हिमाचल प्रदेश सूचना आयोग में चल रहे एक मामले पर मंत्रणा की। बताया जा रहा है कि प्रियंका के मकान का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। तीसरी मंजिल में छत्त बनाने की तैयारी है। बता दें कि भवन शैली पसंद न आने के चलते प्रियंका एक बार पूरी बिल्डिंग को तुड़वा चुकी हैं। इसलिए इस बार वे कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहतीं।