मुरैना: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सांसद अनूप मिश्रा ने दो दिन पूर्व श्योपुर जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के खिलाफ दिए अपने विवादित बयान पर जहां माफी मांग ली। वहीं कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने इस टिप्पणी से नराज होकर जिला एवं तहसील स्तर पर सांसद मिश्रा के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला जलाया। 

मुरैना सांसद अनूप मिश्रा ने दो दिन पूर्व श्योपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के श्रीलंकाई दौरे को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राजीव गांधी जब श्रीलंका की यात्रा पर गए थे उस समय श्रीलंका में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था जबकि मोदी श्रीलंका दौरे पर गए तो उनका स्वागत पलक पांवडे बिछाकर किया गया था। 

उधर जैसे ही कांग्रेसियों को इस बयान की जानकारी मिली वैसे ही आज कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने अपने नेता पर दिए गए बयान की निंदा की। वहीं कांग्रेस ने स्पष्ट भी किया कि लंका में शांति सेना के भेजे जाने के खिलाफ एक सैनिक ने बंदूक का बट मारने का प्रयास किया था। ना कि जूते फेंकने का प्रयास। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और नेताओं ने जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर सांसद अनूप मिश्रा का पुतला जलाया।  

सांसद अनूप मिश्रा ने भी आज मीडिया के समक्ष फिर कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड कर पेश किया गया है। सांसद मिश्रा ने कहा कि जितना स्व. राजीव गांधी का कांग्रेस सम्मान करती है उससे ज्यादा वह स्वयं भी राजीव गांधी का सम्मान करते हैं। अगर किसी को मेरे कथित बयान को तोड़-मरोड कर छापे जाने के बाद भी मैं माफी मांगता हूं।