भोपाल : भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा की 96वीं जयंती के अवसर पर आज नई दिल्ली में उनकी समाधि कर्मभूमि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर भजनों का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा और मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य सहित गणमान्य नागरिकों ने समाधि स्थल पहुँचकर स्व. डॉ. शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
समारोह में स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा उनके पुत्र श्री आशुतोष दयाल शर्मा, उनके परिवारजन, मध्यप्रदेश की विशेष आयुक्त सुश्री स्वर्णमाला रावला, आवासीय आयुक्त श्री आर.के. चतुर्वेदी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति द्वारा स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा की 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि
आपके विचार
पाठको की राय