भोपाल : राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश में सुशासन विषय पर प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन के लिये उच्च-स्तरीय आयोजन समिति गठित की है।

समिति के अन्य सदस्य में महानिदेशक, प्रशासन अकादमी एवं समिति में जिन विभाग के प्रमुख सचिव को शामिल किया गया है, उनमें प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह, पर्यटन, संस्कृति, जनसम्पर्क, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं लोक सेवा प्रबंधन, महानिदेशक अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान और राज्य शिष्टाचार अधिकारी शामिल हैं। समिति के सदस्य सचिव, संचालक अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान होंगे।