बिलासपुर । पीडि़ता द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि भुनेश्वर और सोनू दोनों इसके घर के पास आए और शराब के नशे में इससे अभद्र बातें करने लगे यह प्रतिरोध की, तब दोनों गाली गलौज करने लगे और लोगों के आ जाने से दोनों भाग गए रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में तत्काल अपराध क्रमांक 171/22 धारा 354, 354 (घ), 294, 34 भादवि एवं 8 पोक्सो एक्ट कायम किया गया। थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेण्ड्रा उपनिरीक्षक धर्मनारायण तिवारी द्वारा गाँव मे दबिश देकर आरोपी सोनू प्रकाश कुशराम पिता कुमार सिंह कुशराम उम्र 32 साल निवासी धनपुर को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एक आरोपी भूनेश्वर चौधरी पिता लाल चंद चौधरी 19 वर्ष निवासी धनपुर जो घटना बाद से फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्ता कर लिया जाएगा।
छेडख़ानी का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय