क्रिप्टोकरेंसी कीमतों में गिरावट लगातार जारी है। बिटक्वॉइन की ताजा कीमतें 35,000 डॉलर के नीचे आ गई हैं। पिछले 24 घटों के दौरान क्रिप्टोमार्केट में 4.5% की गिरावट देखने को मिली। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन की कीमतों पिछले 24 घटों के दौरान 3.8% की गिरावट देखने को मिली। ताजा अपडेट के अनुसार आज एक बिटक्वॉइन की कीमत 34,508.96 डॉलर थी।रविवार यानी आज सबसे अधिक गिरावट Terra क्रिप्टोकरेंसी में देखने को मिली। पिछले 24 घटों के दौरान Terra की कीमतों में 13.5% की गिरावट देखने को मिली। आज एक Terra की कीमत 65.58 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, इथेरियम की कीमतों में आज 4.8% की गिरावट देखने को मिली। Dogecoin की कीमतों 1.2% और ShibaInu की कीमतों 4.9% की गिरावट पिछले 24 घंटों के दौरान देखने को मिली।शुक्रवार को बिटक्वॉइन की कीमतों 1% की गिरावट देखने को मिली थी। इस साल अबतक बिटक्वॉइन की कीमतों इस साल अबतक 20% की गिरावट देखने को मिली है।
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय