अलीगढ़। जवां थाना क्षेत्र के गांव अकनगला में सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने आई राजस्व विभाग की टीम व पुलिस के समक्ष दबंग ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। सूचना पर एसडीएम गभाना व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी की।अक नगला निवासी मलखान सिंह पुत्र टूकी राम गांव के पूर्व प्रधान हैं व वर्तमान में उनके भतीजे की पत्नी नीतू कश्यप ग्राम प्रधान है। बताते हैं ग्राम पंचायत की जमीन पर पूर्व में वर्ष 2014 में पूर्व प्रधान मलखान सिंह ने राजीव गांधी संसाधन केंद्र के लिए प्रस्ताव पास किया था वहीं पर शेष जमीन पर वर्तमान प्रधान व उनके भतीजे की पत्नी नीतू कश्यप ने जल जीवन मिशन, ओपन जिम, व बारात घर का प्रस्ताव कर दिया था। जिसके लिए लेखपाल होम दत्त के नेतृत्व में तीन लेखपाल व एक राजस्व निरीक्षक की टीम जमीन की पैमाइश करने शुक्रवार को करीब 2ः00 बजे पुलिस बल को साथ ले मौके पर पहुंची थी।
बताते हैं इस दौरान विपक्षी गण वहां आ गए व जमीन की पैमाइश का विरोध करने लगे। पूर्व प्रधान मलखान सिंह द्वारा हस्तक्षेप करने पर विपक्षी उन्हें धमकी देते हुए चले गए व बाद में हाथ में लाठी डंडे व तमंचा लेकर आए व लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए एक युवक ने उनकी पीठ में गोली मार दी। पुलिस द्वारा तुरंत ही पूर्व प्रधान को इलाज के लिए दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उनका डाक्टरी मुआयना कर उन्हें वापस भेज दिया। विपक्षी घटना को अंजाम देकर भाग जाने में सफल रहे। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ एसडीएम गभाना भावना विमल भी मौके पर पहुंच गई व घटना की विस्तृत जानकारी की।
जमीन की पैमाइश करा रहे पूर्व प्रधान को दबंगों ने गोली मारी
आपके विचार
पाठको की राय