मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब 100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। ऐसा प्रदर्शन पूरे परिचालन व्यवसाय में मजबूत वृद्धि के कारण था। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही के नतीजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने एक नया मुकाम हासिल किया है। मुकेश अंबानी समर्थित कंपनी अब 100 बिलियन डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस का नेट प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही में करीब 23 फीसदी बढ़ गया। तेल रिफाइनिंग में बंपर मार्जिन, टेलीकॉम व डिजिटल सर्विसेज में तेज ग्रोथ और पॉजिटिव खुदरा कारोबार के चलते रिलांयस की कमाई में इजाफा हुआ। दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी ने आज (6 मई) को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 के नतीजे घोषित किए हैं। इसके मुताबिक रिलायंस का मार्च 2022 तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये हो गया।