नई दिल्ली : दिल्ली में सेहत की कसौटी पर नाकाम पाई गई मैगी नूडल्स की बिक्री पर दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से 15 दिन की रोक लगा दी है । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा नेस्ले को 15 दिन के भीतर अपना स्टॉक रिप्लेस करने को कहा गया है। दिल्ली सरकार नेस्ले के अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है।
दिल्ली में मैगी के 13 में से 10 सैंपल फेल पाए जाने के एक दिन बाद केजरीवाल सरकार ने नेस्ले के खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्र सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मैगी की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से 15 दिन की पाबंदी लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि मैगी पर 15 दिन का बैन इसलिए लगाया गया है, ताकि नेस्ले इस दौरान अपने स्टॉक को रिप्लेस कर सके। उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद फिर से सैंपल लेकर इस बैन की समीक्षा की जाएगी।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार बाकी कंपनियों के नूडल्स की भी जांच कर रही है और अगर गड़बड़ी पाई जाती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार खाद्य पदार्थों की बिक्री से जुड़े कानून को और सख्त बनाएगी। खाने और दवाइयों के अंदर मिलावट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिल्ली में 15 दिन के लिए बैन हुई मैगी
आपके विचार
पाठको की राय