नई दिल्ली : पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान से कभी जुदा नहीं किया सकता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत-पाक बंटवारे का एक अधूरा अजेंडा है। शरीफ ने भारत का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग पाक में अशांति फैलाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। वहीं सीमा पार से लगातार आ रहे इन भड़काऊ बयानों पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान को 'मिर्चीदार' जवाब दिया है।

'पाक को लगी है आंध्र वाली मिर्ची': राहील शरीफ के इन बयानों के बाद बुधवार को जब पर्रिकर से पूछा गया, 'आपके एक बयान से पाकिस्तान को बहुत मिर्ची लगी लगती है' तो पर्रिकर ने कहा कि वह पाक के बयानों का जवाब नहीं देना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही जोड़ा, 'पर मिर्ची तो आंध्र वाली लगी है।' बता दें कि पर्रिकर ने पिछले दिनों आतंकियों से निपटने के लिए 'कांटे से कांटा' निकालने की नीति अपनाने की बात कही थी।

    Q: Aapkay ek bayaan say Pakistan ko bohat mirchi lagii lagta hai. Manohar Parrikar: I wont reply on Pak reaction,par mirchi toh Andhra-vaali
    — ANI (@ANI_news) June 3, 2015

इससे पहले पाकिस्तान पाक के आर्मी चीफ ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में एक सम्मेलन के दौरान कहा, 'हम जहां क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की कामना करते हैं, वहीं संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मद्देनजर और कश्मीरी जनता की भावनाओं के अनुसार कश्मीर का समाधान चाहते हैं।'

डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ ने कहा, 'हमारे दुश्मन उपमहाद्वीप में विवाद पैदा करने के लिए और हमारे देश को अस्थिर करने के लिए आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन हम इन नापाक इरादों को परास्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सक्षम हैं।'

जनरल शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान अन्य देशों के खिलाफ छद्मता के इस्तेमाल के खिलाफ है और पाकिस्तान के खिलाफ छद्मता के इस्तेमाल की इजाजत किसी देश को नहीं देगा।' वहीं पाक के विदेश मंत्रालय ने गिलगित और बाल्टिस्तान चुनाव पर भारत की आपत्ति पर खूब भड़ास निकाली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत उसके आतंरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहा है।


राहील शरीफ का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इस तरह के लगातार बयान आए हैं कि भारत पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने में शामिल है। हाल के सप्ताहों में सैन्य एवं असैन्य नेतृत्व ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ नापाक साजिश रच रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने चीन के साथ पाकिस्तान के 46 अरब डॉलर के आर्थिक गलियारा समझौते को नष्ट करने की कोशिश करने का भारत पर आरोप लगाया है।