नई दिल्ली। अटकलों पर विराम लगाते हुये आखिरकार सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सलाहकार समिति का सदस्य बनने पर सहमति जता दी है।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को अपने ट््िवटर पर दिये संदेश में कहा मैं सचिन, सौरभ और लक्ष्मण को बीसीसीआई के साथ जुडऩे के लिये धन्यवाद देता हूं। यह हमारे लिये खुशी की बात है कि हमें आपका मार्गदर्शन और सलाह मिलेगी। हम मिलकर एक नयी पारी की शुरूआत करेंगे।
ठाकुर ने बताया कि पूर्व कप्तान गांगुली और सचिन भारतीय बोर्ड की सलाहकार समिति के मुख्य सदस्य होंगे जबकि लक्ष्मण तीसरे व्यक्ति होंगे। हालांकि राहुल द्रविड़ को लेकर स्थिति साफ नहीं है। पूर्व भारतीय खिलाडिय़ों की भूमिका सलाहकार के अलावा और क्या होगी इसे लेकर भी अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि गांगुली को टीम का हाई परफोर्मेंस मैनेजर बनाया जा सकता है। लेकिन इनमें से किसी खिलाड़ी का भारतीय टीम का कोच बनना फिलहाल मुश्किल लग रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार ठाकुर सचिन, लक्ष्मण और गांगुली से मिलकर आगे की भूमिका तय करेंगे। सलाहकार के तौर पर नियुक्ति के साथ उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय टीम के कोचों की नियुक्ति, क्रिकेट के विकास आदि को लेकर भी पूर्व क्रिकेटरों से सलाह ली जाएगी। इससे पहलू पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले भी बीसीसीआई की तकनीकी समिति के प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं।
वर्तमान में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री टीम इंडिया के निदेशक हैं लेकिन पूर्व आलराउंडर पिछले काफी समय से अपने पद को छोडऩे की बात कह रहे हैं। ऐसे में यदि गांगुली को हाई परफोर्मेंस मैनेजर बनाया जाता है तो संभव है कि वह आगामी बंगलादेश दौरे के लिये भारतीय टीम के साथ दौरा करें। लेकिन इसे लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। भारत सात जून से बंगलादेश दौरे के लिये रवाना होगा जहां दोनों देशों के बीच एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। डंकन फ्लेचर का भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो चुका है और ऐसे में संभव है कि टीम इंडिया बिना कोच के ही बंगलादेश दौरे पर रवाना होंगी। लेकिन उम्मीद है कि सपोर्ट स्टाफ में संजय बांगड़, भारत अरूण (गेंदबाजी कोच) और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर टीम के साथ जाएंगे।
सचिन, गांगुली, लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के सलाहकार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय