मध्य प्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी की दिव्यांग खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक के टीम इंवेट में स्वर्ण पदक जीता। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गौरांशी को शुभकामनाएं दी।मध्य प्रदेश राज्य बैंडमिंटन अकादमी की दिव्यांग खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में आयोजित डेफ ओलिम्पिक के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।गौरांशी शर्मा की उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी, खेल मंत्री ने कहा कि गौरांशी ने ये साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि गौरांशी की प्रतिभा को निखारने का श्रेय राज्य अकादमी की बेहतर सुविधाओं और प्रशिक्षकों को जाता है। साथ ही मैं उनके समर्पित माता-पिता को भी बधाई देती हूँ। गौरांशी के माता-पिता भी दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे गौरांशी के सपनों के बीच बाधा नहीं बनने दिया।
ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में गौरांशी ने जीता स्वर्ण पदक
आपके विचार
पाठको की राय