भिलाई । उतई के ग्राम चुनकट्टा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित अपनी पत्नी पर चरित्रशंका करता था। इसी के चलते उसने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। घटना में घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम घुमका जिला राजनांदगांव निवासी आरोपित शशिकांत बघेल पिछले पांच महीनों से अपनी पत्नी रेका बघेल के साथ अपने ससुराल में रह रहा था। आरोपित अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर सोमवार को फिर से आरोपित का अपनी पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद आरोपित ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी के कान पर वार कर दिया। चाकू की वार से कान कटते हुए उसके गले पर लगा और काफी ज्यादा खून बहने से वो वहीं पर बेहोश हो गई। मायके वालों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और उतई थाना में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
चरित्र शंका के चलते पत्नी पर पति ने चाकू से किया हमला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय