भोपाल । संभागायुक्त भोपाल संभाग गुलशन बामरा ने हमीदिया अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा करने के बाद कहा है कि अस्पताल मे दवाइयों की कोई कमी नही है और सभी दवाइयां मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही है।
श्री बामरा ने गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ अरविंद राय और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक मरावी से दवाइयों की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दवाइयों के भंडारण और वितरण की समीक्षा भी की।उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवाएं बेहतर और गुणवत्तापूर्ण दी जाए।
श्री बामरा ने हमीदिया में दवाइयों की कमी की कतिपय खबरों को गम्भीरता से लिया और समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने बताया कि दवाओं की कमी की खबरें निराधार है।
हमीदिया अस्पताल में दवाइयों की कोई कमी नही
आपके विचार
पाठको की राय