भिलाई। चंदूलाल चंद्राकर बस स्थानक के पास बनने वाला नवीन कार्यालय भवन सात साल बाद भी नहीं बन पाया। जबकि अब इसका स्थल भी परिवर्तन कर दिया गया, और राज्य शासन ने स्वीकृत राशि भी घटा दी। सात साल में दो-दो बार भूमिपूजन भी हुआ, पर जिन अधिकारियों ने खेल किया, वे इतने बड़ा खेल करके चले गए कि भिलाई निगम प्रशासन को नवीन कार्यालय भवन के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।भिलाई निगम की पूर्व महापौर निर्मला यादव के समय नवीन कार्यालय भवन की योजना बनी थी। नया भवन चंदूलाल चंद्राकर बस स्थानक के सामने बनना था। राज्य शासन ने 47 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दी थी। 2015 में राज्योत्सव के दौरान इस नवीन भवन के माडल को रखा गया था, जिसकी जमकर सराहना हुई थी। 2015 में महापौर निर्मला यादव ने इसका भूमिपूजन भी किया था। उस वक्त ऐसा लगा था कि शायद काम जल्द शुरू हो जाएगा।
दो बार भूमिपूजन फिर भी नहीं बन पाया भिलाई निगम का नए कार्यालय भवन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय