रायपुर । बिलासपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले ब्रजराज नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव सहित कई मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। रेल रोको आंदोलन की वजह से गुरुवार को मुंबई-हावड़ा मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें को घंटों विलंब के बाद टिटलागढ़ रूट से झारसुगुड़ा के लिए रवाना किया।गर्मी में ट्रेन के घंटों आउटर में खड़ी होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ भाटापारा, बिलासपुर और रायगढ़ जाने वाले यात्रियों को रायपुर स्टेशन से दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य तक भेजा गया। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि शाम को आंदोलन समाप्त हो गया है। गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
रेल रोको आंदोलन के चलते आउटर में खड़ी हुई ट्रेनों से यात्री हुए परेशान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय