रायपुर। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों को भी अब दोगुना जुर्माना भरना पड़ेगा।दरअसल नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक हजार रुपये की जगह अब दो हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना देना होगा। यहीं नहीं आम जनता द्वारा भेजे गए वीडियो फुटेज, फोटोग्राफ के आधार पर यातायात पुलिस यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले के नाम पर ई चालान नोटिस घटना का वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ्स समेत जारी करेगी।यातायात डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि राजधानी रायपुर की सुगम यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है। यातायात पुलिस अब लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार हो गई हैं। अब रेड सिग्नल जंप करने वाले वाहन चालकों से नए मोटर यान अधिनियम के तहत दो हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा।
रायपुर में रेड लाइट जंप करना अब पड़ेगा महंगा
आपके विचार
पाठको की राय