बॉलीवुड में अक्षय कुमार ने अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर उन्हें YRF ने खास तोहफा दिया है और उनकी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' का स्पेशल पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में एक्टर की सभी फिल्मों के सीन दिख रहे हैं। अक्षय के इंडस्ट्री में 30 सालों को सेलिब्रेट किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सिनेमा में हम अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। 3 जून को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में यश राज फिल्म के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जश्न मनाएं।"
अक्षय वीडियो में कहते हैं, "ये मेरे दिमाग में नहीं आया कि सिनेमा में 30 साल पूरे होने पर ये किया जायेगा। ये काफी हैरानी की बात है कि इतनी जल्दी 30 साल निकल गए। मेरी पहली फिल्म 'सौगंध' थी और पहला सीन मैंने ऊटी में शूट किया था, जो कि एक्शन शॉट था। इस खास पोस्टर के लिए शुक्रिया। ये बेहद खास है।"अक्षय ने YRF के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "सिनेमा के 30 साल, आपने अपने प्यार से एक जिंदगी भर दी है। इस अमेजिंग जर्नी के लिए धन्यवाद और YRF को भी धन्यवाद, पृथ्वीराज के साथ इसे इतनी खूबसूरती से एक साथ जोड़ने के लिए। यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।"