बिलासपुर। कार सवार बदमाश युवकों ने होटल में घुसकर युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान पीड़ित के डेढ़ लाख स्र्पये समेत जेवर गायब हो गए। उसने रतनपुर थाना में मामले की शिकायत की। इधर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। रतनपुर थाना प्रभारी यूएन साहू ने बताया कि कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी निवासी पिता सत्यप्रकाश सिंह ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं। दो मई की रात 11.40 बजे वे अपने ड्राइवर गलाला यादव के साथ रानीगांव स्थित हाईवे किंग होटल में खाना खा रहे थे।उसी समय सिविल लाइन थाना के मंगला चौक निवासी विकास शर्मा, उमेश सिंह समेत करीब 10 युवक होटल के अंदर घूस गए और गलत जगह कार खड़ी करने की बात को लेकर विपिन के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने पिटाई करते हुए उन्हें होटल से बाहर निकाला। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। कुछ समय बाद विपिन को पता चला कि मारपीट के बीच उसकी जेब में रखे डेढ़ लाख स्र्पये व सोने की चेन गायब है। मारपीट करने वाले कार से आए थे। घटना के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने रतनपुर थाना में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मारपीट से पीड़ित को चोट आई है।
बदमाशों ने होटल में घुसकर बिलासपुर के युवक को पीटा
आपके विचार
पाठको की राय