भिलाई। रमजान के 30 दिन के रोजे पूरे करने के बाद मंगलवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया। शहर के सेक्टर-6 जामा मस्जिद सहित ट्विनसिटी के तमाम ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई।जिसमें अमन व सलामती की दुआएं मांगी गई। मस्जिदों के अलावा शहर के कब्रिस्तान में भी ईद उल फितर की रौनक रही। यहां लोगों ने स्वजनों की कब्र पर दुआएं की। वहीं ईदगाह मैदान में जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।नमाजियों की संख्या को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन में विशेष प्रबंध किए थे। इसके अलावा रिसाली, ईदगाह फरीद नगर, रजा जामा मस्जिद कैंप-2 पावर हाउस, गौसिया मस्जिद कैंप-1, हाउसिंग शेरे खुदा मस्जिद ईदगाह, अशरफी मस्जिद जोन-3 खुर्सीपार, मरकजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2, मरकज मस्जिद नूर सुपेला, जामा मस्जिद हुडको, मस्जिद भिलाई-3 पेट्रोल पंप के पीछे, चरोदा, कुम्हारी, जामुल व दुर्ग के ईदगाह मैदान गंजपारा, ईदगाह तकियापारा, जामा मस्जिद सदर बाजार, केलाबाड़ी मस्जिद, तितुरडीह मस्जिद, रायपुरनाका मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ईदगाह सेक्टर-6 पहुंचे और सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
ईद-उल-फितर पर बिखरी खुशियां
आपके विचार
पाठको की राय