ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में पूरे बी टाउन ने हिस्सा लिया था। 'बिग बॉस' सीजन 13 में दिखी शहनाज गिल भी पार्टी में पहुंची थीं। 'बिग बॉस' के बाद से ही शहनाज की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर शहनाज और सलमान खान के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बड़े ही प्यार से सलमान से कहती नजर आ रही हैं कि वह कार तक उन्हें छोड़ कर आए। दोनों की ये क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है।अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंचीं शहनाज गिल के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह सलमान खान के साथ पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह हमेशा की तरह सलमान खान से बात करते हुए उन्हें गले लगा रही हैं। दोनों की बॉन्डिंग देखती ही बन रही है।
ईद के जश्न में दिखी शहनाज गिल और सलमान खान की क्यूट बॉन्डिंग
आपके विचार
पाठको की राय