शेयर बाजार ईद उल फितर के मौके पर बंद है। यानी सेंसेक्स और निफ्टी में ट्रेडिंग नहीं होगी। बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद स्टॉक मार्केट हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, इस महीने एक मात्र अवकाश है, जबकि अगस्त-अक्तूबर 2022 में तीन-तीन छुट्टियां हैं। ईद के मौके पर मंगलवार तीन मई को शेयर बाजार में अवकाश है। भारतीय शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस साल शनिवार और रविवार को छोड़कर बाजार में कुल 13 अवकाश हैं। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला मामूली सेंसेक्स 85 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,976 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 33 अंक या 0.20 फीसदी फिसलकर 17,069 के स्तर पर बंद हुआ था।