वाणिज्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अप्रैल महीने में हुए आयात-निर्यात के आंकड़े पेश किए गए। इसके अनुसार, बीते महीने निर्यात में 24 फीसदी का उछाल आया है, पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक सामान और रसायन जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण ये इजाफा हुआ है। इसके साथ ही आयात में 26.55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी निर्यात के आंकड़े पेश किए। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक सामान और रसायन जैसे क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण अप्रैल में निर्यात 24.22 प्रतिशत बढ़कर 38.19 अरब डॉलर हो गया।
आयात-निर्यात के पेश हुए आंकड़े में 24 फीसदी का आया उछाल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय