भोपाल : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री एस.बी. सिंह कमिश्नर भोपाल संभाग को सचिव गृह विभाग पदस्थ करने के पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया है। इसी आदेश में श्री आर.के. माथुर कमिश्नर सागर संभाग को कमिश्नर भोपाल संभाग पदस्थ करने के आदेश को भी संशोधित करते हुए श्री माथुर को सचिव गृह विभाग पदस्थ किया गया है।