भोपाल : मध्यप्रदेश के विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और आगर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के सुचारू संचालन के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सेक्टर आफिसर एवं मतदान दलों से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री रूही खान सुबह 8 से शाम 4 बजे तक कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में अन्य अधिकारी-कर्मचारी के साथ तैनात रहेंगी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सी.पी. निगम शाम 4 से रात्रि 12 बजे तक तथा उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. रावत अन्य अधिकारी-कर्मचारी के साथ रात 12 से सुबह 8 बजे तक कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे।