डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 63.60 पर खुला है। सोमवार को रुपया 63.56 पर बंद हुआ था।
रुपए की शुरुआत
रुपया 63.56 के मुकाबले 63.60 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है।
क्या कहते हैं फॉरेक्स एक्सपर्ट
फॉरेक्स एक्सपर्ट कहते है कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती से रुपए में कमजोरी आई है। उम्मीद से बेहतर आंकड़ों के चलते डॉलर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है और वह 96 के पार पहुंच गया है। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेनेट येलेन ने कहा कि सेंट्रल बैंक इस साल ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर सकता है। येलेन के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार आया है। अप्रैल में यूएस कोर कंज्यूमर प्राइस उम्मीद से ज्यादा बढ़ा है। पैराडाइम कमोडिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीरेन वकील के मुताबिक अगले तीन-चार महीनों में डॉलर इंडेक्स 100 के पार पहुंच सकता है। फिलहाल छोटी अवधि में रुपए की चाल मजबूत रहने की उम्मीद है।
रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 63.60 पर खुला
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय