राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बोफोर्स कांड को 'मीडिया ट्रायल' बताकर संभवत: एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. अपने स्वीडन दौरे से पहले एक स्वीडिश अखबार को इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...
1. मीडिया ट्रायल था बोफोर्स कांड: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बोफोर्स कांड को 'मीडिया ट्रायल' बताकर संभवत: एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. अपने स्वीडन दौरे से पहले एक स्वीडिश अखबार को इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही.
2. नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाने के मूड में नहीं बीजेपी
नता परिवार के विलय में लगातार हो रही देरी के चलते जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपने पुराने सहयोगी नीतीश कुमार के साथ दोबारा हाथ मिलाने को तैयार नहीं है.
3. आंध्र-तेलंगाना में लू से मरने वालों की संख्या 550 के पार
गर्मी के कहर से उबल रहे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सोमवार को लू लगने से 85 लोगों की मौत हो गई. पिछले 12 दिनों में यहां लू के थपेड़ों ने करीब 550 लोगों की जान ले ली है.
4. राहुल गांधी का केरल दौरा आज से
जनता तक अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिशों में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को केरल में मछुआरों और रबड़ उत्पादकों की समस्याओं पर बात करेंगे.
5. 'हनीमून पीरियड खत्म, अब होगी फायरिंग'
राज्य सभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र की मोदी सरकार को चेताया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है और अब कांग्रेस नए तेवरों के साथ सरकार पर हमला बोलेगी.
बड़ी खबरें सिर्फ यहीं पर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय