नई दिल्ली: केंद्र सरकार के आज एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि एक साल पूरा हो गया है! पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि साल एक शुरुआत अनेक । मैं देश का प्रधान सेवक हूं। किसानों को लेकर भी उन्होंने ट्वीट किया और प्राथमिकता देने की बात कही है। मोदी ने कहा कि अन्नदाता सुखी भव: यह हमारी प्राथमिकता है। मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया से युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि पिछले एक साल में काफी बदलाव आया है। पिछले एक साल में महंगाई कम हुई है। गरीबों के बैंक खाते खुले है। गौर हो कि 26 मई 2014, यानी आज ही के दिन ठीक एक साल पहले केंद्र में मोदी सरकार आई थी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को 336 सीटें हासिल हुईं थीं, जिनमें से 282 सीटें तो सिर्फ बीजेपी की थीं।
केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने पर PM मोदी ने कहा- अन्नदाता सुखी भव: हमारी प्राथमिकता
आपके विचार
पाठको की राय