नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित होंगे।परीक्षा के नतीजे दोपहर बारह बजे ऑनलाइन कर दिये जाएंगे।परीक्षा के नतीजे, वेबसाइट, एसएमएस और आईवीआरएस के जरिये हासिल किये जा सकेंगे

इन वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्ट

result.nic.in
cbseresult.nic.in
cbse.nic.in

आईवीआरएस पर रिजल्ट : दिल्ली के परीक्षार्थी फोन नंबर 24300699 व दिल्ली से बाहर के परीक्षार्थी 011-24300699 पर कॉल कर नतीजे जान सकेंगे। इसी तरह एमटीएनएल फोन पर नतीजे के लिए दिल्ली के परीक्षार्थी 28127030 पर व दिल्ली से बाहर के परीक्षार्थी 011-28127030 पर कॉल कर रिजल्ट जान सकेंगे।

एसएमएस से जानिए नतीजे : बीएसएसएल उपभोक्ता सीबीएसई 12 के रोल नंबर के साथ 57766 पर एसएमएस करें, आईडिया परीक्षार्थी सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111, एयरसेल पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 5888811, एनआईसी पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 7738299899, वोडाफोन पर सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111 और रिलायंस पर भी सीबीएसई 12 रॉल नंबर के साथ 58888111 पर एसएमएस करना होगा।