अमेरिका के फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने कहा है कि अगर अर्थव्यवस्था मजबूत रही तो इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ में उन्‍होंने यह भी कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी, जिससे ब्याज दरों को सामान्य स्तर तक लाने में कई वर्ष लग सकते हैं।
येलेन ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू करने से पहले श्रम बाजार में लगातार सुधार पर बैंक की नजर रहेगी। साथ ही उन्हें विश्वास है कि मध्यम अवधि में महंगाई पहले के दो फीसदी के स्तर पर आ जाएगी। इससे ब्याज दरों में बढ़ोतरी को समर्थन मिलेगा।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था के जारी आंकड़ो पर येलेन ने कहा कि पहली तिमाही के आंकड़े बेहतर नहीं रहे लेकिन उन्हें आगे आर्थिक आंकड़ों में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने इस वर्ष विकास दर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है।
येलेन ने यह भी कहा कि लोगों में नई नौकरी मिलने के विश्वास में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति के आधार पर कहा जा सकता है कि इस वर्ष के अंत तक बेरोजगारी दर गिरकर पांच फीसदी के करीब पहुंच सकती है।